BSTC Exam 2024: 30 जून बीएसटीसी एग्जाम के लिए बड़ी अपडेट, स्टूडेंट्स ये गलती की तो…

BSTC Exam 2024: BSTC Course के लिए होने वाली प्रवेश एग्जाम देने जा रहे 6.45 लाख स्टूडेंट्स के लिए जरूरी अपडेट आई है। BSTC एग्जाम के लिए Admit Card 24 जून को ही जारी कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को Admit Card में दी गई Information को सही से पढ़ लेना है और एग्जाम सेंटर के बारे में Information प्राप्त कर लेनी है ताकि एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

इस साल परीक्षा के लिए strict rules जारी किए गए हैं। बीएसटीसी की एग्जाम में छोटी सी भी गलती करने पर स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।

BSTC Exam 2024

Exam Timings and Changes

इस वर्ष BSTC एग्जाम के समय में भी बदलाव किया गया है। पिछले कुछ वर्षों से BSTC की एग्जाम दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होती रही है, लेकिन इस साल दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Important Instructions

जो भी Examinee एग्जाम देने जा रहे हैं, उन्हें एग्जाम से एक-दो दिन पहले ही अपना Admit Card प्रिंट करवा लेना है। Admit Card में एग्जाम सेंटर के बारे में Information दी गई है। 30 जून, Sunday को आपको अधिक ट्रैफिक मिल सकता है। ऐसे में आप एग्जाम सेंटर तक जाने के लिए प्रॉपर ट्रांसपोर्टेशन की अरेंजमेंट पहले ही कर लें।

Documents and Materials

एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर आपको प्रवेश पत्र के साथ ही अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। आधार कार्ड की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी, आपको ओरिजिनल आधार कार्ड ही लेकर जाना है। इसके साथ ही आपका लेटेस्ट रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना है। एग्जाम में नीले/काले रंग की स्याही का बाल पॉइंट पेन ही लेकर जाना है, अन्य किसी भी प्रकार के पेन लेकर जाने की परमिशन नहीं होगी। एग्जाम में mobile, watch और अन्य किसी भी electronics सामान लेकर जाने की परमिशन नहीं है।

Special Instructions

Blind Examinee को एग्जाम के कम से कम दो दिन पहले रिलेटेड एग्जाम सेंटर पर लिखित में सूचना देनी होगी। इसके बाद ही आपके लिए Proper Arrangement की जाएगी।

Exam Admission

बीएसटीसी एग्जाम में स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही एग्जाम सेंटर पर एंट्री दि जाएगी। इसके बाद किसी भी स्टूडेंट्स को प्रवेश की परमिशन नहीं होगी। इसलिए 30 जून को जल्दी ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की कोशिश करें।

Useful Links

सभी स्टूडेंट्स को BSTC एग्जाम 2024 के लिए शुभकामनाएं! ध्यान से एग्जाम के निर्देशों का पालन करें और समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचें।

Leave a Comment